माँ कौन है
माँ कौन है,,, तुम्हे लेकर ९ महीने चलने वाली माँ , वो माँ है तुम्हारे पहली बार रोने पर हसने वाली, वो माँ है तुम्हारे गिले किये हुए बिस्तर पर तुम्हारा साथ ना छोड़ने वाली, वो माँ है, तुम्हारे रोने भर से दौड़ पड़ने वाली ,वो माँ है, तुम्हारे पहली बार करवट लेने पर, सारे घर को खुशी से बताने वाली, वो माँ है, तुम्हारे घुटनों के बल चलने पर तुम्हारे साथ घुटनों पर चलने वाली, वो माँ है, तुम्हारे पहली बार खड़े होकर चलने पर खुशी के आँसू बहाने वाली ,वो माँ है, तुम्हारे स्कूल जाने पर, पहली बार सजा सँवार कर, कंघि कर के स्कूल भेजने वाली, वो माँ है पिताजी की साइकल पर, सामने बैठने पर, डंडे पर गमछा लपेटने वाली, वो माँ है, तुम्हारे टूटी चप्पल पर ,अपना आल्पिन लगाकर , चलने लायक बनाने वाली, वो माँ है पिताजी से पैसे का अप्रोच लगाने वाली, ब्लैंक चेक, वो माँ है तु दुबला पतला ही रह जायेगा, ये बोलकर २ का ४ रोटी खिलाने वाली, वो माँ है तुम्हारे गलती पर नही मारूंगी बोलकर तुम्हे रिफ्रेश करने वाली, वो माँ है पिताजी की मार जोरके ना लग जाए, इसलिए खुद आगे आकर ...