Posts

Showing posts from November, 2020

माँ कौन है

Image
 माँ कौन है,,, तुम्हे लेकर ९ महीने चलने वाली माँ , वो माँ है तुम्हारे पहली बार रोने पर हसने वाली, वो माँ है तुम्हारे गिले किये हुए बिस्तर पर तुम्हारा साथ ना छोड़ने वाली, वो माँ है,  तुम्हारे रोने भर से दौड़ पड़ने वाली ,वो माँ है,  तुम्हारे पहली बार करवट लेने पर, सारे घर को खुशी से बताने वाली, वो माँ है,  तुम्हारे घुटनों के बल चलने पर तुम्हारे साथ घुटनों पर चलने वाली, वो माँ है,  तुम्हारे पहली बार खड़े होकर चलने पर खुशी के आँसू बहाने वाली ,वो माँ है,  तुम्हारे स्कूल जाने पर, पहली बार सजा सँवार कर, कंघि कर के स्कूल भेजने वाली, वो माँ है पिताजी की साइकल पर, सामने बैठने पर, डंडे पर गमछा लपेटने वाली, वो माँ है,  तुम्हारे टूटी चप्पल पर ,अपना आल्पिन लगाकर , चलने लायक बनाने वाली, वो माँ है  पिताजी से पैसे का अप्रोच लगाने वाली, ब्लैंक चेक, वो माँ है  तु दुबला पतला ही रह जायेगा, ये बोलकर २ का ४ रोटी खिलाने वाली, वो माँ है  तुम्हारे गलती पर नही मारूंगी बोलकर तुम्हे रिफ्रेश करने वाली, वो माँ है  पिताजी की मार जोरके ना लग जाए, इसलिए खुद आगे आकर ...

तेरी चूड़ियों की खनक जरूरी है

Image
 भोर हो जीवन मे हर दिन, चिड़ियों की चहक जरूरी है,  मेरे जीवन की सुबह हो तुम, तेरी चूड़ियों की खनक जरूरी है।  जीवन के कोरे पन्ने पर, रंग जो तूने भर सा दिया है, मेरी आदतो मे शामिल तु,मैने तुझे हर पल जिया है, ये किस तरह तू, मेरे जेहन में समायी है , जैसे चांदनी रात में चकोर, चाँद को एकटक देखता है , बिना तेरे  इस  संसार  मे मेरी कहानी अधूरी है , मेरी जीवन की सुबह हो तुम, तेरी चूड़ियों की खनक जरुरी है |  बिना तेरे जीवन की बिसात क्या है  जब तु है मेरे साथ तो क्या फर्क है मेरे आसपास क्या है तेरे साथ जीवन की शुरुवात एक नई कहानी है अनमोल है तेरे साथ रिश्ते इसका कोई हिसाब क्या है हाथो मे मेहंदी बालों मे गजरा, हरदम जरूरी है  मेरे जीवन की सुबह हो तुम, तेरी चूड़ियों की खनक जरुरी है |   थक जाऊ कभी अगर मैं ,मेरे थकान का अमृतांजन बाम हो  दिन भर की तपिश के बाद, सुकुन सा ठंडा शाम हो तड़प भी हो मुस्कान भी हो, तुम मुझ मे अंतर्ध्यान हो  मेरी नई जिंदगी का तुम, खिलखिलाता पैग़ाम हो तुम हो तो सब कुछ है ,मेरे  जन्मातर तक तु प्रहरी है मेरे जीवन की...

I phone vs jockey ek sapna

Image
हमेशा से IPHONE सबका सपना रहा है, उसके क्रेज़ को लेकर सभी मे अंतर्मुग्ध संचार रहा है, यहाँ आम आदमी के सपने की दो चीजे बहुत प्रासंगिक और सपने की तरह है। पहला तो यह की वो IPHONE ले ले और दूसरी अपने मध्यमवर्गीय स्टेटस से बाहर निकलकर JOCKEY की UNDERWEAR पहन ले। Jockey के underwear के पैकिंग मे उतना ही आकर्षण है जितना iphone के बॉक्स मे, चमचमाता बॉक्स और पैकिंग हर किसी को दूर से खिच लाने मे कामयाब हो जाता है। Iphone का launch कार्यक्रम इतना चरसी चरम होता है की सभी middle क्लास फैमिली उसके launch इवेंट को पहली फ़ुरसत मे इस कदर देखता है की उसके market मे आने के तुरंत बाद ही वो उसे खरीदेगा और अपने छोटे middle class स्टेटस से बाहर निकलेगा, इवेंट खतम सपना खतम ये भी पहली फुर्सत मे होता है क्युकी जल्दी ही ये आत्मज्ञान हो जाता है की इसी मोबाइल को पोछ कर back cover change करके और नया temperd ग्लास लगा लेने से ये वैसे ही चमकेगा जैसे दिवाली की पोताई मे पुराना घर चमकता है क्युकी जितने मे jockey की एक underwear की जगह 3 lux coozie आ जायेगी उतने मे ही एक iphone की जगह घर मे रह रहे छोटे मोहल्ले के हर एक सद...