I phone vs jockey ek sapna
हमेशा से IPHONE सबका सपना रहा है, उसके क्रेज़ को लेकर सभी मे अंतर्मुग्ध संचार रहा है, यहाँ आम आदमी के सपने की दो चीजे बहुत प्रासंगिक और सपने की तरह है। पहला तो यह की वो IPHONE ले ले और दूसरी अपने मध्यमवर्गीय स्टेटस से बाहर निकलकर JOCKEY की UNDERWEAR पहन ले। Jockey के underwear के पैकिंग मे उतना ही आकर्षण है जितना iphone के बॉक्स मे, चमचमाता बॉक्स और पैकिंग हर किसी को दूर से खिच लाने मे कामयाब हो जाता है। Iphone का launch कार्यक्रम इतना चरसी चरम होता है की सभी middle क्लास फैमिली उसके launch इवेंट को पहली फ़ुरसत मे इस कदर देखता है की उसके market मे आने के तुरंत बाद ही वो उसे खरीदेगा और अपने छोटे middle class स्टेटस से बाहर निकलेगा, इवेंट खतम सपना खतम ये भी पहली फुर्सत मे होता है क्युकी जल्दी ही ये आत्मज्ञान हो जाता है की इसी मोबाइल को पोछ कर back cover change करके और नया temperd ग्लास लगा लेने से ये वैसे ही चमकेगा जैसे दिवाली की पोताई मे पुराना घर चमकता है क्युकी जितने मे jockey की एक underwear की जगह 3 lux coozie आ जायेगी उतने मे ही एक iphone की जगह घर मे रह रहे छोटे मोहल्ले के हर एक सदस्य के हाथ मे chinese फोन आ जायेगा।
Apple वाले असल मे चाहते ही नही की सभी के हाथ मे iphone हो क्युकी वो एक phone बेच कर अपने दुकान का shutter गिरा देते है, जैसे JOCKEY के दुकान वाला JOCKEY बेच कर। लोग बोलते है apple का iphone खराब नही होता, अरे पहले ये तो सोचो लिया कितने लोगो ने है, जब लिया ही कम लोगो ने है तो सर्विस सेंटर भी कम ही जायेगा बनने। वो तो अच्छा है jockey और apple के advertisement ज्यादा नही चलते वरना ये दोनो open मार्केट की जगह शोरूम मे बिकते audi और रोल्स रॉयस की तरह, खैर मुझे लगता है एक दिन बिना kedeny बेचे आम आदमी इन दोनो का सुख पायेगा और अपने phone को आईने मे खड़े होकर खीची हुई पिक को अपने स्टेटस मे लगायेगा, लेकिन चिंता बस इस बात की है की JOCKEY पहन के status कैसे लगायेगा ।
आपका भाई
DD

Umda... 👌
ReplyDeleteबेहतरीन👌👌
ReplyDeleteEk no♥️
ReplyDeleteEk Number 👌
ReplyDeletethanks ,aap sabhi के प्यार के लिए
ReplyDelete