तेरी चूड़ियों की खनक जरूरी है

 भोर हो जीवन मे हर दिन, चिड़ियों की चहक जरूरी है, 

मेरे जीवन की सुबह हो तुम, तेरी चूड़ियों की खनक जरूरी है। 

जीवन के कोरे पन्ने पर, रंग जो तूने भर सा दिया है,

मेरी आदतो मे शामिल तु,मैने तुझे हर पल जिया है,

ये किस तरह तू, मेरे जेहन में समायी है ,

जैसे चांदनी रात में चकोर, चाँद को एकटक देखता है ,

बिना तेरे  इस  संसार  मे मेरी कहानी अधूरी है ,

मेरी जीवन की सुबह हो तुम, तेरी चूड़ियों की खनक जरुरी है | 

बिना तेरे जीवन की बिसात क्या है 

जब तु है मेरे साथ तो क्या फर्क है मेरे आसपास क्या है

तेरे साथ जीवन की शुरुवात एक नई कहानी है

अनमोल है तेरे साथ रिश्ते इसका कोई हिसाब क्या है

हाथो मे मेहंदी बालों मे गजरा, हरदम जरूरी है 

मेरे जीवन की सुबह हो तुम, तेरी चूड़ियों की खनक जरुरी है | 


 थक जाऊ कभी अगर मैं ,मेरे थकान का अमृतांजन बाम हो 

दिन भर की तपिश के बाद, सुकुन सा ठंडा शाम हो

तड़प भी हो मुस्कान भी हो, तुम मुझ मे अंतर्ध्यान हो 

मेरी नई जिंदगी का तुम, खिलखिलाता पैग़ाम हो

तुम हो तो सब कुछ है ,मेरे  जन्मातर तक तु प्रहरी है

मेरे जीवन की सुबह हो तुम, तेरी चूड़ियों की खनक जरुरी है |




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Act of fraud

Pyaar ki chaav